Whatsapp Tips: WhatsApp का न्यू ईयर गिफ्ट, अब ‘बिना इंटरनेट’ भी चला सकते हैं व्हाट्सएप, जानिए क्या है ट्रिक:- Whatsapp Tips & Tricks – व्हाट्सएप (WhatsApp) यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. WhatsApp यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब WhatsApp के डेवलपर्स ने इसे एक और कदम आगे ले जाने का निर्णय किया है. वॉट्सऐप का लेटेस्ट फीचर इसका सबूत है. आपको बताते चलें कि WhatsApp ने दुनियाभर में प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) को लॉन्च किया है. अब प्रॉक्सी सपोर्ट (Proxy Support) के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के WhatsApp चला सकेंगे व अपने दोस्तों से Internet के बिना चैट कर पाएंगे. WhatsApp का नया फीचर यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं आदि की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – Join Telegram Group | Join Whatsapp Group
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबंधित खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
बिना इंटरनेट के चलाएं WhatsApp
बता दें कि WhatsApp यूजर्स अब बिना इंटरनेट के इस प्लेटफॉर्म पर जुड़े रहेंगे. जिस क्षेत्र (Area) में वो रहते हैं, अगर वहां Internet उपलब्ध नहीं है तो भी वह WhatsApp यूज कर पाएंगे. आज ही जान लें कि WhatsApp के इस फीचर (WhatsApp Proxy Support Feature) की मदद से यूजर दुनियाभर के ऑर्गेनाइजेशन्स और वॉलंटियर्स के प्रॉक्सी सर्वर सेटअप (Server Setup) से कनेक्ट रह पाएंगे.
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Proxy Support सेटअप करेगा मदद
बता दें WhatsApp ने ट्वीट कर जानकारी दी कि हम स्वतंत्र रूप से और निजी तौर पर संवाद करने के आपके अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे. अब, जब WhatsApp से सीधे जुड़ना संभव नहीं है, तो आप Volunteers and Organizations की तरफ से स्थापित सर्वर के जरिए दुनियाभर में जुड़े रह सकते हैं, जो स्वतंत्र रूप से संवाद करने में मदद करने के लिए समर्पित है.
Personal Message रहेंगे सुरक्षित
आपको बता दें की एक अन्य ट्वीट में WhatsApp ने बताया कि अगर WhatsApp आपके देश में ब्लॉक हो गया है, तो आप जुड़े रहने के लिए Privacy का इस्तेमाल कर सकते हैं और दोस्तों और परिवार के साथ Chat कर सकते हैं. प्रॉक्सी के जरिए WhatsApp से कनेक्ट होने पर, Personal Message End-to-End Encryption के जरिए सुरक्षित रहेंगे.
सरकारी योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
We continue to fight for your right to communicate freely and privately.
Now, when connecting to WhatsApp directly is not possible, you can stay connected around the world through a server set up by volunteers and organizations dedicated to helping others communicate freely.
— WhatsApp (@WhatsApp) January 5, 2023
ये है WhatsApp Proxy ढूंढने का तरीका
WhatsApp के FAQ पेज के अनुसार, जिन यूजर्स के पास इंटरनेट कनेक्शन है, वे Social Media या Search Engine के जरिए Proxy बनाने वाले ट्रस्टेड सोर्स की खोज कर सकते हैं. प्रॉक्सी मिलने के बाद कनेक्ट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. (WhatsApp Proxy Support Feature). आगे बढ़ने से पहले देख लें कि आप वॉट्सएप का लेटेस्ट वर्जन (Whatsapp Latest Version) चला रहे हैं.
एंड्रायड पर ऐसे करें
- सबसे पहले Whatsapp ओपन करें और Chats टैब पर जाएं.
- More Options पर टैप करें और फिर Setting पर टैप करें.
- स्टोरेज एंड डेटा (Storage And Data) पर टैप करने के बाद Proxy पर टैप करें.
- यूज प्रॉक्सी (Use Proxy) पर टैप करें.
- सेट प्रॉक्सी (Set Proxy) पर टैप करें और प्रॉक्सी एड्रैस (Proxy Address) दर्ज करें. सेव टैप करें.
- अगर आपका Connection सफल होता है, तो एक चेक मार्क दिखाई देगा.
10वीं / 12वीं पास सरकारी नौकरी की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए इस ग्रुप से जुड़ें : Join Now
आईफोन (iPhone) पर ऐसे करें
- सबसे पहले Whatsapp Settings में जाएं.
- स्टोरेज एंड डेटा (Storage And Data) पर टैप करने के बाद Proxy पर टैप करें.
- यूज प्रॉक्सी (Use Proxy) पर टैप करें.
- सेट प्रॉक्सी (Set Proxy) पर टैप करें और प्रॉक्सी एड्रैस (Proxy Address) दर्ज करें। सेव टैप करें.
- अगर आपका Connection सफल होता है, तो एक चेक मार्क दिखाई देगा.
नोट : यदि आप प्रॉक्सी का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप मैसेज भेज या प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, तो संभावना है कि Proxy को Block कर दिया गया हो. वॉट्सऐप यूजर इसे डिलीट करने के लिए ब्लॉक प्रॉक्सी एड्रेस (Block Proxy Address) को थोड़ी देर तक दबाएं और फिर से कोशिश करने के लिए एक नया प्रॉक्सी एड्रेस (New Proxy Address) दर्ज कर सकते हैं.
Important Links
प्रतिदिन इसी तरह की खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Click Here |
Join on Telegram | |
Join Whatsapp Group | |
Home Page |