SSC GD Exam Analysis : 16 November 1st Shift All Questions
SSC GD Constable Exam Analysis 1st Shift All Questions
एसएससी जीडी परीक्षा के सभी शिफ्ट के प्रश्न और उत्तर देखने के लिए हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन करें – Click Here
प्रश्न – विटामिन E का रसायनिक नाम क्या है ?
उत्तर – टोकोफेरॉल
प्रश्न – वर्तमान में भारत का मुख्य न्यायाधीश कौन है ?
उत्तर – एन वी रमन्ना
प्रश्न – भूटान की राजधानी क्या है ?
उत्तर – थीम्पू
प्रश्न – समवर्ती संघ सूची मे कितने विषयों को रखा गया है ?
उत्तर – 47
प्रश्न – भारत की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है ?
उत्तर – कंचनजंगा
प्रश्न – ऑस्कर अवार्ड 2022 के लिए किस फिल्म को चुना गया है ?
उत्तर – कूझंगल
प्रश्न – नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी ?
उत्तर – 12 जुलाई, 1982 ई. मे
Join Telegram : Click Here
प्रश्न – बंधन एक्सप्रेस ट्रैन किन देशों के मध्य चलती हैं ?
उत्तर – भारत और बांग्लादेश
प्रश्न – हेपेटाइटिस दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 28 जुलाई
प्रश्न – मोनारी नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर – ओडिशा
प्रश्न – अमरावती टाइगर रिजर्व पार्क कहाँ पर स्थित हैं ?
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न – 40वां यूनेस्को साइट कौन सी है ?
उत्तर – धोलावीरा
प्रश्न – विश्व फेफड़ा दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 07 अप्रैल
प्रश्न – नोखाई त्यौहार कहाँ पर मनाया जाता है ?
उत्तर – तमिलनाडु
प्रश्न – आर्टिकल 32 किससे संबंधित है ?
उत्तर – नागरिक के मूल अधिकारों से संबंधित
प्रश्न – हिन्दी वर्णमाला मे कितने वर्ण होते है ?
उत्तर – 52
प्रश्न – भारत रत्न अवार्ड सर्वप्रथम किसे दिया गया है ?
उत्तर – सर्वपल्ली राधाकृष्णन
प्रश्न – संघ की राजभाषा किस अनुच्छेद मे वर्णित है ?
उत्तर – अनुच्छेद 343
प्रश्न – पैरा ओलंपिक 2021 मे भारत का स्थान क्या रहा ?
उत्तर – 24 वां स्थान
प्रश्न – वियतनाम की मुद्रा क्या है ?
उत्तर – वियतनाम डोंग
प्रश्न – Selfie with Temple किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर – उत्तराखंड
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
प्रश्न – उग्र का पर्यायवाची क्या है ?
उत्तर – सोम्य
प्रश्न – यमुना का पर्यायवाची क्या है ?
उत्तर – सूर्यजा
प्रश्न – मसाले का बगीचा किसे कहा जाता है ?
उत्तर – केरल
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
प्रश्न – एक राशि पर 25% का वार्षिक दर से 1 वर्ष के साधारण ब्याज तथा चक्रवृद्धि ब्याज (ब्याज का संयोजन अर्धवार्षिक किया गया है) के मध्य अंतर ₹4375 है। मूलधन क्या होगा ?
उत्तर – 280000 रुपये
प्रश्न – अनिल, दिनेश तथा दीपक मिलकर एक कार्य को 40 दिन में पूरा कर सकते हैं। अनिल तथा दिनेश मिलकर समान कार्य को 50 दिन में पूरा कर सकते हैं। दीपक अकेला समान कार्य को कितने दिन में पूरा कर सकता है ?
उत्तर – 90 Days
प्रश्न – 41 संख्याओं का औसत 63 है। पहले 21 संख्याओं का औसत 61.5 है और अंतिम 21 संख्याओं का औसत 65.5 है। यदि 21वीं संख्या को छोड़ा जाए तो शेष संख्याओं का औसत क्या है ?
उत्तर – 62.475
प्रश्न – एक परीक्षा में, गणित में 66% और अंग्रेजी में 70% अभ्यार्थी पास हुए।यदि 20% अभ्यर्थी दोनों विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं और 350 अभ्यार्थी दोनों विषयों में पास हुए तो कितने अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे?
उत्तर – 625
प्रश्न – एक साथ काम करते A, B और C में एक काम को 36 दिन में पूरा कर सकते हैं। यदि A, B और C की दक्षता 5: 6: 9 के अनुरूप में है तो B अकेला उसी कार्य को कितने दिनों में पूरा करेगा?
उत्तर – 120 Days
प्रश्न – मेरा घर बाजार से दक्षिण की ओर है मेरे घर से पूर्व की ओर डाकघर है मेरे घर से बाजार और डाकघर दोनों ही समान दूरी पर है पहले मैं बाजार जाता हूं और वहां से डाकघर के लिए चल पड़ता हूं जब मैं आधी दूरी तय कर लेता हूं तो मेरा एक मित्र मिल जाता है और वहीं से हम दोनों घर की ओर चल पड़ते हैं अब बताइए हम दोनों किस दिशा में चल रहे हैं
उत्तर – दक्षिण पश्चिम
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
प्रश्न – छात्रों की एक पंक्ति में प्रभु बाएं से 9 वां है तथा पदमा दाएं से 12वीं है उसी पंक्ति में राम बाएं से 12 वां है तथा राधा दाएं से 9वी है प्रभु एवं राम के बीच में कितने छात्र हैं ?
उत्तर –
प्रश्न – 2 जुलाई , 1985 के दिन बुधवार था 2 जुलाई 1984 के दिन सप्ताह का कौन सा दिन था ?
उत्तर – मंगलवार
प्रश्न – राज तथा अमन की वर्तमान आयु का अनुपात 4:3 है 5 वर्ष पश्चात अमन की आयु 23 वर्ष हो जाएगी राज की वर्तमान आयु (वर्षो में ) क्या है
उत्तर – 24
प्रश्न – यदि TOM =48 और DICK = 27 , तो HARRY किसके बराबर हुआ
उत्तर – 70