News Previous Paper

REET की तैयारी कैसे करें REET Ki Taiyari Kaise Kare

REET की तैयारी कैसे करें | REET Ki Taiyari Kaise Kare | Reet Exam Best Preparation Tips 2023: reet ki teyari kese kare, reet ki taiyari kaise karen :- नमस्कार मित्रो, आज की ये पोस्ट उन अभ्यर्थियों के लिए है जो Reet Exam की तैयारी कर रहे है और जो इस एग्जाम को clear चाहते करना चाहते है. आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि REET Ki Taiyari Kaise Kare और इस परीक्षा की बेहतरीन तैयारी के लिए Reet Exam Best Preparation Tips 2023 और इसके सम्पूर्ण REET 2023 Syllabus के बारे में चर्चा करेंगे.

शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं आदि की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – Join Telegram Group | Join Whatsapp Group

[wp_ad_camp_1]

REET की तैयारी कैसे करें REET Ki Taiyari Kaise Kare

REET की तैयारी कैसे करें REET Ki Taiyari Kaise Kare

रीट 2023 परीक्षा की तैयारी कैसे करें / REET Ki Taiyari Kaise Kare

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि REET Exam को क्रैक करने के लिए हमे किस तरह से तैयारी करनी होगी और कैसे सही रणनीति बनाकर हम इस एग्जाम को क्रैक कर पाएंगे. इसके लिए हमे अभी से रीट परीक्षा 2023 के लिए अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. ताकि हम समय पर अपना कोर्स पूरा कर सके.

[wp_ad_camp_1]

 

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

 

REET Ki Taiyari Kaise Kare

 

रीट 2023 परीक्षा की तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स (Reet Exam Best Preparation Tips 2023)

यदि अभ्यर्थी बेहतर तरीके से REET Exam की तैयारी करना चाहते है तो उनको सबसे पहले REET Exam के Syllabus का अच्छे से अध्ययन करना चाहिए. रीट 2023 परीक्षा की तैयारी के लिए नीचे हम आपको कुछ Study Preparation Tips बता रहे है जो आपकी तैयारी के लिए बहुत मददगार साबित होंगे.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा आयोजित रीट परीक्षा 2023 की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस पोस्ट में REET Syllabus 2023 (REET Level 1 and Level 2 Syllabus 2023) & Exam Pattern 2023 भी दिया गया है.

 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

[wp_ad_camp_1]

 

Reet Exam Best Preparation Tips 2023

रीट की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को Reet के Syllabus का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए. अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है इसलिए हमे अभी से इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

 

Reet एग्जाम को क्रैक करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स –

1.) सबसे पहले आप अपने मन से यह वहम निकाल दो कि मैं जोधपुर, जयपुर, अजमेर के बड़े कोचिंग सेंटर से तैयारी करूँगा जिससे मेरा सलेक्शन निश्चित तौर पर होगा, ऐसा करने के बजाय आप किसी ऐसे कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले जो आपके नजदीक है जिससे आपका नियमित अध्ययन हो सके और इससे आपका समय भी बच जाएगा.

2.) रीट की तैयारी के लिए यदि आप कोचिंग ले रहे है तो इसके साथ ही आपको सेल्फ स्टडी पर भी ध्यान देना होग. यदि आप सेल्फ स्टडी कम से कम 45 दिन तक नहीं करोगे तो आप चाहें किसी भी कोचिंग सेंटर से कोचिंग ले आपका सिलेक्शन नहीं हो सकता.

3.) रीट की तैयारी के लिए आप किसी ऐसी जगह का चुनाव करे जहां शोर न हो और परीक्षा के दिनों में सोशल मीडिया से दूरी बनाएं.

4.) यदि किसी कोचिंग सेंटर में सिर्फ टेस्ट सीरीज चल रही है तो आप उसे ज्वाइन जरूर करें जिससे आपको अपनी तैयारी का मूल्यांकन होता रहेगा कि आप किस लेवल पर पहुंच गये और इन टेस्ट को ईमानदारी से बार बार करते रहे जिससे आपकी पकड़ अधिक होगी.

[wp_ad_camp_1]

 

Best Study Enviourment for REET 2023

5.) यदि आपने दूसरी जगह कोचिंग के लिए रूम लिया है तो अपने रुम में ऐसे साथी को रखें जिसने वास्तव में ठान लिया है कि मुझे राजकीय शिक्षक बनना है अन्यथा हंसने और ठहाके लगाने वाले व समय बर्बाद करने वाले साथियो को रख लिया तो आपका पतन निश्चित है. एक रूम में 3 से ज्यादा साथी न रहे। दिन भर पढ़ने के बाद आपस में ग्रुप डिस्कशन जरूर करें.

6.) इंटरनेट पर रीट के बारे में ज्यादा सर्च करके अपना टाइम बर्बाद ना करे. News Paper (अखबार) पढ़ ले महत्वपूर्ण बात होगी तो उसमे आ जाएगी.

7.) अपने पढ़ने के समय का निर्धारण करने के लिए एक निश्चित टाइम टेबल जरूर बनाएं और पाठ्यक्रम के अनुसार उसी टाइम टेबल के हिसाब से ही अध्ययन करें.

रीट चयनित शिक्षक के सफलता के सूत्र

8.) परीक्षा के 10 दिन पहले से बाजार में उपलब्ध अच्छे अच्छे अनसाल्वड मॉडल पेपर्स को हल जरूर करे.

लक्ष्य की पुस्तक रीट परीक्षा के लिए बेस्ट है इसका अच्छे से अध्ययन करने के बाद आपको राय की पुस्तक का भी रिवाइज कर लेना बेहतर होगा और आप किसी अन्य पुस्तकों, नोट्स या स्टडी मटेरियल के चक्कर में ना उलझे.

यदि आपके पास समय अधिक बचा हो तो कक्षा 6, 7 व 8वीं तक की पुस्तकों का अध्ययन अवश्य करें.

9.) समय सारणी में आपके खाने, पीने, नहाने, धोने और सोने का समय भी निर्धारित करना चाहिए जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में भरपूर आनंद आयेगा व किसी कारणवश यदि आपको कोई आवश्यक काम हो गया है तो आप उस सिलेबस को बीच में न छोड़ें उसे आप आराम करने के समय में कटौती करके पूरा करने की कोशिश करे अन्यथा छूटा हुआ सिलेबस को दोबारा पढ़ने का मौका नहीं मिलेगा जबकि आपको सिलेबस 3 बार दोहराना है.

[wp_ad_camp_1]

 

REET Exam Ki Taiyari Kaise Kare 2023

 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

 

खाने पीने का भी ध्यान जरूर रखें

10.) परीक्षा के दिनों में खाने, पीने का, गर्म और ठण्डे चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखें जिससे आप बीमार ना हो.

आराम करने के लिए दिन में मात्र एक घण्टा निर्धारित अवश्य करें जिससे आप देर रात तक सही ढंग से पढाई कर सकें व रात्रि को सोने के लिए 6.30 घंटे उचित है.

विशेष ध्यान देने योग्य बातें यदि आपको चयन निश्चित रूप से करवाना है तो

1.) परीक्षा के दिनों में मोबाइल और लैपटॉप से पूर्णतः दूरी बना ले और अनावश्यक मित्रों, रिश्तेदारों को कुछ दिन के लिए भूल जाएं.

2.) हिंदी व्याकरण और गणित का अभ्यास अधिक से अधिक करें और परीक्षा से 10 दिन पहले ज्यादा से ज्यादा मॉडल टेस्ट पेपर हल करें व अपना मूल्यांकन करें.

3.) भले ही आप थोड़ा ही पढ़े लेकिन जो कुछ पढ़े गुणवत्तापूर्ण पढ़े और मन लगाकर पढ़े.

अगर आप टाइम टेबल के अनुसार ही पढाई करते है तो निश्चित रूप से आपके चयन होगा. टाइम टेबल को बार बार न बदले और सिलेबस जारी होते ही सोच समझ कर ही टाइम टेबल बनाएं.

 

इसलिए मित्रों आपके लिए यह सुनहरा अवसर दोबारा न जाने कब मौका मिले या ना मिले. आपके पास योग्यता है. आपको मां बाप ने पढ़ाया लिखाया और बड़ा किया अतः उनके चेहरे पर खुशी तभी आएगी जब आप जी जान से तैयारी कर नौकरी के लिए चयनित हो जाओगे, कितनी उम्मीदें हैं हमारे माता- पिता को.

तो मित्रो सब कुछ भूलकर एक बार आप अच्छे से एग्जाम तैयारी कर लो और अगर आप सरकारी शिक्षक बन गए तो कितना सुकून मिलेगा आत्मा को, तो इसी उम्मीद के साथ मित्रो युद्ध छेड़ दो व मौज मस्ती और आराम को भूलकर कुछ महीनो के लिए कड़ी मेहनत करो तो आपका चयन निश्चित है. आप सभी विद्यार्थियों को मेरी तरफ से बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

[wp_ad_camp_1]

 

Rajasthan REET Syllabus 2023

REET Level 1 and Level 2 Syllabus 2023

परीक्षा का नाम शिक्षक पात्रता परीक्षा राजस्थान
संस्था का नाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
पद का नाम तृतीय श्रेणी शिक्षक (3rd Grade Teacher)
कुल पद 32,000 पद (लगभग)
परीक्षा का प्रकार प्रवेश परीक्षा
स्तर 1 (प्राथमिक शिक्षक) कक्षा 1 से 5 वीं तक
स्तर 2 (माध्यमिक शिक्षक) कक्षा 6 से 8 वीं तक
नौकरी का स्थान राजस्थान
REET प्रमाण पत्र की वैधता 3 साल
ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in

 

REET Level 1 Exam Pattern 2023 (कक्षा 1 से 5)

  • परीक्षा लिखित वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी।
  • प्रश्न पत्र कुल 150 अंको का होगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा।
  • परीक्षा के लिए 2.30 घंटा (150 मिनट) का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा मे नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
विषय प्रश्नों की संख्या प्रश्नो को कुल अंक
बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ   30  30
भाषा-II: हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती  30   30
भाषा-I: हिंदी/ अंग्रेजी/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती  30  30
 गणित  30  30
पर्यावरण अध्ययन  30  30
कुल अंक  150 प्रश्न 150 अंक

REET Level 2 Exam Pattern (कक्षा 6 से 8)

विषय प्रश्नों की संख्या प्रश्नो को कुल अंक
 बाल विकास एवं शिक्षण विधियाँ     30     30
  भाषा-II: हिंदी/ अंग्रेजी (English)  / संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती     30    30
 भाषा-I: हिंदी/ अंग्रेजी (English)/ संस्कृत/ उर्दू/ सिंधी/ पंजाबी/गुजराती     30     30
  गणित व विज्ञान शिक्षक तथा पर्यावरण अध्ययन ( सामाजिक विज्ञान) शिक्षक     30     30
 कुल अंक 150 प्रश्न 150 अंक

 
[wp_ad_camp_1]

 

REET Level – 2 Syllabus 2023 – Child Development & Pedagogy

  • आनुवंशिकता तथा पर्यावरण की भूमिका (Role of Heredity and Environment)
  • व्यक्तित्व और बुद्धिमत्ता (Personality & Intelligence)
  • सीखने के लिए प्रेरणा व निहितार्थ (Motivation and Implications for Learning)
  • बच्चे कैसे सीखते हैं व सोचते हैं (How children learn and Think)
  • बाल विकास (Child Development)
  • व्यक्तिगत मतभेद (Individual Differences)
  • सीखने या लर्निंग को प्रभावित करने वाले कारक या फेक्टर (Factors Affecting learning)
  • सीखने व उसकी प्रक्रियाओं का अर्थ तथा संकल्पना (Meaning and Concept of learning and its processes)
  • प्रायोगिक ज्ञान (Experiential learning)
  • समस्या को सुलझाना (Problem-solving)
  • अवधारणा मानचित्रण तथा खोजी दृष्टिकोण (Concept Mapping, Investigatory approach)
  • सीखने के सिद्धांत (Theories of learning)

REET 3rd Grade Teacher Syllabus 2023 – Science (विज्ञान)

  • सूक्ष्म जीवों (Micro-organisms)
  • रासायनिक पदार्थ (Chemical Substances)
  • प्राणी (Living Being)
  • गर्मी तथा पदार्थ की संरचना (Heat & Structure of Matter)
  • सौर मंडल (Solar System)
  • मानव शरीर व स्वास्थ्य (Human body and health)
  • पशु प्रजनन व किशोरावस्था (Animal Reproduction and Adolescence)
  • बल और गति (Force and Motion)
  • लाइट एंड साउंड (Light & Sound)
  • विज्ञान और तकनीक (Science and Technology)
  • प्राणी (Living Being)

[wp_ad_camp_1]

REET 2023 Level 2 Syllabus – Mathematics

  • आंकड़े (Statistics)
  • भूतल क्षेत्र व मात्रा (Surface Area and Volume)
  • प्रतिशत और सूचकांक (Percentage & Indices)
  • बीजीय भाव (Algebraic expressions)
  • ग्राफ़ (Graph)
  • विमान के क्षेत्र या एरिया का आंकड़ा (Area of Plane figures)
  • रेखाएँ और कोण (Lines and Angles)
  • वर्ग और वर्गमूल (Square & Square Root)
  • सरल रेखीय समीकरण (Simple linear equation)
  • घन और घनमूल (Cube & Cube Root)
  • ब्याज (Interest)
  • अनुपात और अनुपात (Ratio and Proportion)
  • कारक (Factors)
  • विमान के आंकड़े (Plane figures)

REET Level 2 Syllabus 2023 Social Science

  • रचना तथा सरकार के कार्य (Composition and Functions of Govt)
  • संसाधन और विकास (Resources and Development)
  • भारत का भूगोल तथा संसाधन (Geography and Resources of India)
  • भारतीय सभ्यता, संस्कृति और समाज (Indian Civilization, Culture, and Society)
  • मौर्य और गुप्त साम्राज्य और गुप्तोत्तर काल (Mauryan & Gupta Empires and Post-Gupta Period)
  • पृथ्वी के मुख्य घटक (Main Components of the Earth)
  • राजस्थान का भूगोल तथा संसाधन (Geography and Resources of Rajasthan)
  • भारतीय संविधान और लोकतंत्र (Indian Constitution and Democracy)
  • मध्यकालीन और आधुनिक काल (Medieval and Modern Period)
  • राजस्थान का इतिहास और संस्कृति (History and Culture of Rajasthan)

 

मित्रो, अगर आपको हमारी यह पोस्ट REET Ki Taiyari Kaise Kare पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे – Facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कीजिए। इसी तरह के Articles पढ़ने के लिए आप हमारे blog को follow कर सकते हैं, ताकि जब भी हम ऐसे article publish करे तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद !

 

REET की तैयारी कैसे करें – FAQs.

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”रीट की तैयारी कैसे करें ?” answer-0=”रीट की बेहतरीन तैयारी के लिए REET Exam Best Study Preparation Tips और रीट का सम्पूर्ण सिलेबस ऊपर दे दिया गया है.” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”कम समय में REET की तैयारी कैसे करें ?” answer-1=”कम समय में रीट की तैयारी कैसे करें इसकी पूरी जानकारी ऊपर पोस्ट में दे दी गई है.” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

Leave a Comment

WhatsApp Group