News

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप- D परीक्षा की तैयारी कैसे करें Rajasthan High Court Group- D Exam ki taiyari kaise kare

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप- डी एग्जाम की तैयारी कैसे करे Rajasthan High Court Group -D Exam ki taiyari kaise kare: Hello, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात जानेंगे कि राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप- डी एग्जाम की तैयारी कैसे करे और इस एग्जाम की शानदार तैयारी के लिए Rajasthan High Court Exam Preparation Tips के बारे में बात करेंगे. साथ ही हम बात करेंगे कि इसका सिलेबस क्या है और इसका एग्जाम Pattern क्या है और किस तरह की रणनीति बनाकर इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए.

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Rajasthan High court Exam की तैयारी कैसे करनी है, किस topic या subject को कैसे पढ़ना है और किस topic को पढ़ने से कम समय में अच्छे Marks ला सकते है | मेरा ये पोस्ट आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा.

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Rajasthan High Court Group -D Exam ki taiyari kaise kare

Rajasthan High court Exam Preparation Tips –

शानदार तरीके से Rajasthan High court Exam की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Rajasthan High court Exam के सिलेबस पर ध्यान देना चाहिए और इसका अच्छे से अध्ययन करना चाहिए और हमें ये देखना होगा कि इसमें Topic कौन – कौनसे है, सिलेबस में जो topic शामिल है, हमें उन्ही topic की तैयारी अच्छी तरह से करनी है.

 

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप- डी एग्जाम की तैयारी कैसे करें

1.) पढाई के लिए टाइम टेबल बनाए –

जब हम किसी Exam की तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले एक Time Table जरूर बनाए और उस पर अमल करे, उसके बाद हमे उस Exam के Syllabus पर ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए. हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि हम समय को कैसे manage कर रहे है | यदि हम इन सब बातो को ध्यान में रखकर पढाई करे तो सफलता अवश्य मिलेगी. जिस भी Subject में आप कमजोर है उसे अधिक समय देने की कोशिश करे.

2.) शॉर्ट नोट्स बनाए –

हम किसी भी subject की तैयारी कर रहे हो हमें उनके Short Notes बना लेने चाहिए, ताकि एग्जाम के समय में वो हमारे Revision के काम आए.

3.) अपने आप पर आत्मविश्वास रखे –

जब आप एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो आपको अपने आप पर आत्मविश्वास रखना चाहिए क्योकि यदि आप एग्जाम की तैयारी बहुत अच्छे तरीके से करते हैं पर एग्जाम देते समय आपके अंदर आत्मविश्वास नहीं है तो एग्जाम में प्रश्न का उत्तर आते हुए भी आप उत्तर को गलत कर के आ सकते हैं.

4.) पढ़ाई करने की योजना बनाए –

एग्जाम की तैयारी शुरू करने से पहले हमें पढाई की योजना बनानी चाहिए कि कैसे पढ़ाई करनी है, क्या क्या पढ़ना है इसलिए परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको अपनी परीक्षा के बारे में सभी जानकारी पता होनी चाहिए जैसे – परीक्षा पाठ्यक्रम, परीक्षा तिथि, योग्यता मापदंड आदि.

5.) नियमित पढ़ाई करें –

हमे नियमित पढ़ाई करनी चाहिए. नियमित पढ़ाई करने से आप समय पर एग्जाम के पूरे सिलेबस को कंप्लीट कर पाएंगे. आपको एक दिन में कम से कम 5- 6 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए.

6.) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल जरूर करें –

आपको पिछले 5 -10 वर्षों के प्रश्न-पत्रों का गहन अध्ययन करना चाहिए, इससे आपको पेपर पैटर्न का सही ज्ञान हो जाएगा और आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा.

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

 

हाई कोर्ट परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ अन्य Tips –

1.) आप जिस भी टॉपिक को पढ़े तो, क्लियर पढ़े और ध्यान से पढ़े. यदि आपने बहुत सारा पढ़ा है और आपको समझ में कुछ नहीं आया तो वो सही नहीं है, इसलिए जो कुछ पढ़े ध्यान से पढ़े.

2.) किसी भी topic को रटने की बजाय समझ कर पढ़े.

3.) पहले उस चैप्टर को पढ़े, जो आपको आसान लगे और जो अधिक Marks के हो.

4.) एग्जाम की तैयारी के लिए किसी अच्छे लेखक की book ख़रीदे.

5.) संतुलित आहार ले और शरीर की सेहत के लिए प्रतिदिन योग और प्रणायाम करे.

Rajasthan High Court Exam Syllabus 2023

1.) हिंदी –

संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, विशेषण, समास, संधि, विलोम-शब्द, पर्यायवाची शब्द, काल, शब्द- शुद्धि, वाक्य- शुद्धि, मुहावरे, लोकोक्तियां, समानार्थी शब्द, एकार्थी शब्द, व्यंजन.

2.) अंग्रेजी –

Tense, Articles, Active & Passive Voice, Direct & Indirect speech, Models (Command, Request, Permission, Probability, Obligation), Synonyms, Antonyms, One Word, Gender, Adjective, Verb, Editing & Omission, Arrangement of sentence, Complex Compound, Sentences, Vocabulary.

3.) G.K. (सामान्य ज्ञान) –

राजस्थानी लोकोक्तियां, राजस्थानी कहावतें, राजस्थानी मुहावरे, राजस्थानी बोलियां, राजस्थान की भौगोलिक स्थिति, राजस्थान के ऐतिहासिक व्यक्ति, राजस्थानी पहनावा, वेशभूषा, राजस्थान के मेले, त्यौहार, राजस्थान के प्रमुख धार्मिक व दर्शनीय स्थल, राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार, राजस्थान के लोक देवी देवता, राजस्थान के लोकगीत एवं लोक नृत्य.

 

दोस्तों, अगर आपको मेरी यह पोस्ट राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप- डी एग्जाम की तैयारी कैसे करे पसंद आई हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे- Facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर कीजिए.

Leave a Comment

WhatsApp Group