राजस्थान ग्राम सेवक की तैयारी कैसे करें RSMSSB Gram Sevak Ki Taiyari Kaise Kare Rajasthan Gram Sevak Ki Taiyari Kaise Kare: नमस्कार मित्रों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि राजस्थान ग्राम सेवक की तैयारी कैसे करें और इस एग्जाम की शानदार तैयारी के लिए Gram Sevak Exam Preparation Tips के बारे में बात करेंगे. साथ ही हम बात करेंगे कि इसका सिलेबस क्या है और इसका एग्जाम Pettren क्या है और किस तरह की रणनीति बनाकर इसकी तैयारी शुरू करनी चाहिए.
Gram Sevak Ki Taiyari Kaise Kare
ग्राम सेवक की परीक्षा राजस्थान में एक बहुत ही लोकप्रिय परीक्षा है. यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है जो राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) द्वारा आयोजित की जाती है. ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा को क्रैक करने के लिए हमे खास रणनीति बनानी होगी. इसके लिए हमें निरंतर, धैर्य, व योजनाबद्ध तरीके से पढाई करनी होगी. कुछ महीनो के लिए हमें अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ इस Exam पर फोकस करना होगा.
Join Telegram Channel : Click Here
Join Whatsapp Group : Click Here
Rajasthan Gram Sevak Ki Taiyari Kaise Kare
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा की तैयारी कैसे करनी है, किस topic या subject को कैसे पढ़ना है और किस topic को पढ़ने से कम समय में अच्छे Marks ला सकते है. मेरा यह पोस्ट आपको सफलता प्राप्त करने में मदद करेगा.
यह पोस्ट Gram Sevak Exam Best Preparation Tips (राजस्थान ग्राम सेवक की तैयारी कैसे करें) अभ्यर्थियों को परीक्षा की तैयारी में किस तरह से सहायता करेगा, इसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे.
बेहतरीन तरीके से ग्राम सेवक परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले ग्राम सेवक के सिलेबस पर फोकस करना चाहिए और इसका अच्छे से अध्ययन करना चाहिए और हमें ये देखना होगा कि इसमें Topic कौन – कौनसे है, सिलेबस में जो topic शामिल है, हमें उन्ही topic की तैयारी अच्छी तरह से करनी है.
राजस्थान ग्राम सेवक की तैयारी कैसे करें
यहाँ पर हम ग्राम सेवक परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए Gram Sevak Syllabus 2021 & Gram Sevak Exam Pattern के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से अभ्यर्थी अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकें. Rajasthan Gram Sevak Syllabus In Hindi का संपूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है –
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
ग्राम सेवक परीक्षा को क्रैक करने के लिए बेहतरीन टिप्स (RSMSSB Gram Sevak Ki Taiyari Kaise Kare)-
Step 1:- सिलेबस का समापन. यह चरण प्रारंभिक है और साथ ही महत्वपूर्ण भी है. उम्मीदवारों को इस उद्देश्य के लिए संदर्भित सामग्री की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए. प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में अच्छी तरह स्कोर करने के लिए अवधारणाओं पर एक अच्छी पकड़ जरूरी है.
Step 2:- मॉक टेस्ट देना और स्कोर में सुधार करना. एक बार जब आप पाठ्यक्रम को कवर करने में सक्षम हो जाते हैं, तो माँक टेस्ट शुरू करें. मॉक टेस्ट आपकी तैयारी का सटीक विश्लेषण देते हैं. इसके अलावा मॉक टेस्ट आपकी गति और स्कोर में सुधार के विभिन्न तरीकों का सुझाव देता है.
पाठ्यक्रम को कवर करते समय और मॉक टेस्ट से पहले निम्नलिखित चीजों का ध्यान रखें :-
-
आप किसी भी विषय का इस तरह के गहरे तरीके से अध्ययन न करें कि आप आवश्यक समय से अधिक समय एक ही विषय को कवर करने में लगा दें.
-
विषयों को जोड़ने की कोशिश करें ताकि आप आसानी और कुशल तरीके से विषयों को कवर कर सकें.
-
आप अपना मॉक टेस्ट उसी प्रकार से लें जैसे की आप परीक्षा हॉल में बैठे है यानी ऑनलाइन मोड.
-
समय प्रबंधन (टाइम मैनजमेंट) सफलता की कुंजी है. अच्छे उम्मीदवार हमेशा अपने उपरोक्त लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपनी गतिविधियों को समय के अनुसार पूरा करने में प्राथमिकता देते हैं.
-
अपने कमजोर क्षेत्रों को जानने के लिए मॉक टेस्ट दें और उन्हें अपने मजबूत क्षेत्रों में बदलने के लिए कमजोर क्षेत्रों में कड़ी मेहनत करें.
RSMSSB Gram Sevak Exam Pattern 2021
- प्रश्न पत्र 100 अंक का होगा.
- प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे की रहेगी.
- सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे.
- मूल्यांकन में ऋणात्मक अंकन का प्रावधान रहेगा. जिसमे प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जायेंगे.
- परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्णांक 40 अंक है, इससे कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार नियुक्ति के पात्र नहीं होंगे.
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021
राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस 2021 को विभिन्न भागों में बांटा गया है. इनमे सामान्य ज्ञान, हिंदी, गणित तथा रीजनिंग, सामान्य कम्प्यूटर ज्ञान, राजस्थान की सामान्य जानकारी आदि विषय शामिल है। राजस्थान ग्राम सेवक सिलेबस PDF का सम्पूर्ण सिलेबस नीचे दिया गया है –
- राजस्थान, भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करंट जी.के. (Current g.k.)
- राजस्थान, भारत और विश्व का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन
- भारत और राजस्थान के विशेष संदर्भ के साथ कृषि एवं आर्थिक विकास
- इतिहास और संस्कृति भारत और राजस्थान
- साधारण मानसिक योग्यता तर्कशक्ति व विश्लेषणात्मक योग्यता
- हिंदी, अंग्रेजी और गणित (10 वीं कक्षा की स्तर की)
- राज्य जिला तहसील तथा पंचायत स्तर पर राजस्थान में प्रशासनिक ढांचा और कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान
राजस्थान ग्राम सेवक की प्रारंभिक परीक्षा का नया सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Rajasthan Gram Sevak Syllabus 2021 for General Awareness
- Indian Constitution
- Culture
- India and its neighboring countries
- Sports
- Knowledge of Current Events
- General Politics
- History
- Science – Inventions & Discoveries
- Countries & Capitals Budget and Five Year Plans
- Important Financial & Economic News
- Economy
- Geography of India & Gujarat
- Scientific Research
- Economy, Banking, and Finance
- Particular reference to Rajasthan State
Rsmssb Gram Sevak Syllabus 2021 for General Intelligence and Reasoning
- Analogies
- Abstract Ideas and Symbols and Their Relationships
- Other Analytical Functions
- Relationship Concepts
- Observation
- Arithmetical Reasoning
- Arithmetical Number Series
- Verbal and Figure Classification
- Differences
- Space Visualization
- Analysis
- Similarities
- Problem Solving
- Judgment
- Visual Memory
- Decision Making
- Discrimination
- Arithmetical Computations
Gram Sevak Syllabus pdf for Mathematics
- Percentage
- Decimals and Fractions
- Ratio & Proportion
- Simple Interest
- Average
- Time & Distance
- Partnership
- Computation of Whole Numbers Time & Work
- Discount
- Use of Tables and Graphs
- Mensuration
- Relationship between Numbers
- Profit & Loss
- Number Systems
- Fundamental Arithmetical Operations
- Social
- Economics
- History
- Geography
Raj. Gram Sevak Syllabus 2021 for English
- Translation of Sentences
- Comprehension
- Fill in the Blanks
- Grammar
- Error Detection
- Synonyms
- Phrases/Muhavare
- Vocabulary
- Antonyms
- Plural Forms
Gram Sevak Syllabus 2021 PDF Download for Hindi
- अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध रूप
- विलोमार्थी शब्द
- समानार्थी व पर्यायवाची शब्द
- अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
- कहावतें व लोकोक्तियां के अर्थ
- संधि विच्छेद
- क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
- रचना एवं रचयिता
- वर्तनी की सामान्य अशुद्धियाँ व शब्दों के शब्द रूप
- शब्दों के स्त्रीलिंग
RSMSSB Gram Sevak Syllabus for Computer Knowledge
- Programming
- Data representation
- Personal computers and their typical uses
- I/O System Organization
- Use of basic data structures
- Control unit design
- Processor design
- Memory organization
- Fundamentals of computer architecture
राजस्थान ग्राम सेवक की तैयारी कैसे करें Frequently Asked Questions (FAQs.)
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”राजस्थान ग्राम सेवक परीक्षा में किन-किन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं ?” answer-0=”ग्राम सेवक परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी, गणित, रीज़निंग, कम्प्यूटर, सामान्य विज्ञान जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं.” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी (VDO) परीक्षा में प्रश्न पत्र कुल कितने अंकों का होता है ?” answer-1=”ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों का होता है.” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]