Latest Update

राजस्थान के पहली से आठवीं तक के 70 लाख विद्यार्थियों को मिलेगी सिली हुई यूनिफार्म

राजस्थान के पहली से आठवीं तक के 70 लाख विद्यार्थियों को मिलेगी सिली हुई यूनिफार्म: Rajasthan Class 1 to 8th School Uniform, Uniforms will be distributed to 70 lakh children of classes 1 to 8 in government schools of Rajasthan राजस्थान के सभी सरकारी स्कूलों में अब पहली से पांचवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सिली हुई यूनिफार्म (ड्रेस) मिलेगी. राजस्थान के 64479 सरकारी स्कूलों में सिले हुए यूनिफॉर्म देने का रास्ता साफ हो गया है. इसमें सरकार कपड़ा देगी और सिलवाने का काम स्कूल मैनेजमेंट कमेटी द्वारा किया जाएगा. एक विद्यार्थी को दो यूनिफार्म मिलेंगी. प्रति विद्यार्थी सरकार अधिकतम ₹600 खर्च करेगी. कक्षा 1 से 8वीं तक के लगभग 70 लाख बच्चों को सिली हुई यूनिफॉर्म जुलाई में वितरित की जाएगी. शिक्षा, नौकरी, योजना व खबरों की अपडेट के लिए इस  ग्रुप से जुड़ें – Join Telegram Group | Join Whatsapp Group



हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Rajasthan School Uniform

Rajasthan School Uniform

 

सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबंधित खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

कक्षा 1 से 8वीं तक के 70 लाख बच्चों को सिली हुई यूनिफॉर्म जुलाई में मिलेगी

राजस्थान के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थियों को इस बार सिली हुई यूनिफार्म दी जाएगी. प्रत्येक विद्यार्थी को दो यूनिफॉर्म मिलेगी. जिसमें एक बच्चे के दो यूनिफार्म के कपड़े की कीमत ₹425 तय की गई है. स्कूल कमेटी को सिलाई के ₹175 दिए जाएंगे. जिससे कि बच्चों के नाप के हिसाब से यूनिफार्म सिलवाई जा सके. कक्षा 1 से 8वीं तक के लगभग 70 लाख विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म मिलेगी.

 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

 

यह रहेगी यूनिफॉर्म (ड्रेस)

छात्रों को हल्की नीले शर्ट व गहरी भूरी/धूसर नेकर/पेंट। छात्राओं को हल्की नीली शर्ट/कुर्ता, गहरी भूरी/धूसर सलवार/स्कर्ट। पांचवीं तक छात्राओं को चुन्नी नहीं। 6 से 8 तक की छात्राओं की गहरा भूरा/धूसर दुपट्टा (चुन्नी)। पांचवीं तक के छात्रों को शर्ट व नेकर, 6 से 8 तक शर्ट व पेंट देने की योजना।

 

Leave a Comment

WhatsApp Group