PMSBY प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022- सिर्फ 12 रुपये में आपको मिलेगा ₹2 लाख का फायदा, जानिए कैसे उठाएं इस स्कीम लाभ ?:- आज के समय में हर किसी के लिए बीमा यानि Insurance बेहद जरूरी (Extremely Urgent) है. केंद्र सरकार की इस योजना में मात्र 12 रुपये का सालाना प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये का Accidental Insurance कराया जा सकता है. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) PMSBY.
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
मात्र 12 रुपये के प्रीमियम पर मिलेगा 2 लाख रुपये का बीमा
केंद्र सरकार की एक ऐसी खास स्कीम है जिसमे मात्र 12 रुपये का सालाना प्रीमियम देकर 2 लाख रुपये का Accidental Insurance कराया जा सकता है.
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2022 (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana)
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) PMSBY: इस बीमा पॉलिसी की अवधि 01 साल है. वहीं बीमा अगले साल फिर Renewal कराया जा सकता है.
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
अगर आपके पास बैंक अकाउंट है और आपकी उम्र 18 से 70 साल तक है तो आप Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana के तहत यह Insurance Policy ले सकते हैं. इसमें 01 साल की बीमा अवधि हर साल 1 June, 2022 से 31 May, 2022 तक होती है.
सरकारी योजना की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Claim से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत Accident होने की स्थिति में 30 दिन के भीतर Claim करना होता है और अधिकतम 60 दिनों में क्लेम सेटलमेंट हो जाता है. यह ध्यान रहें कि आपके Bank Account में 31 May, 2022 तक पर्याप्त बैलेंस राशि हो ताकि 12 रुपये का प्रीमियम Saving Account से ऑटो डिडक्ट हो जाए.
Insurance Cover को समझ लें
यदि ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’ के तहत किसी Policy Holder की मृत्यु हो जाती है तो उसके Nominee को 2 लाख रुपये मिलते हैं. अगर Accident में दोनों आंखों की पूरी क्षति या दोनों हाथ या दोनों पैर काम करने में अक्षम हो जाते हैं या एक आंख की नजर खत्म हो जाती है या एक हाथ या एक पैर काम नहीं करने लगता है तो भी Policy Holder को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं. अगर एक आंख की नजर की कुल और अपूर्णनीय क्षति, Irreparable Damage या एक हाथ या एक पैर काम करने में अक्षम हो जाता है उसे 01 लाख रुपये मिलते हैं.
कहां से ले सकते हैं यह स्कीम
आप यह Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) उन सरकारी General Insurance कंपनियों या किसी दूसरी General Insurance कंपनियों से खरीद सकते हैं, जो नियमों और बैंक के साथ टाइअप आधार पर यह प्रोडक्ट ऑफर कर रही हैं, से खरीद सकते हैं.