English की तैयारी कैसे करें अंग्रेजी की तैयारी कैसे करे English ki taiyari kaise kare English Preparation Tips: Hello दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि English की तैयारी कैसे करे और English को आसान बनाने के लिए कुछ Tips के बारे में बात करेंगे। ज्यादातर प्रतियोगी परीक्षाओं में इंग्लिश एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है। English के सवालों में आपको English grammar से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और English से जुड़े और सवाल भी पूछे जाते हैं, इसके लिए आपको English की Grammar को और English के सभी fundamentals को समझना होगा।
Join Whatsapp Group : Click Here
Join Telegram Channel : Click Here
English ki taiyari kaise kare
आप इंग्लिश ग्रामर और इंग्लिश के फंडामेंटल को याद नहीं करे केवल उसे समझने की कोशिश करे। अगर आप English को रटेंगे तो कुछ समय बाद आप उसे भूल जाएंगे और अगर आपने इंग्लिश के सभी fundamentals को अच्छी तरीके से समझा होगा तो वो आपको हमेशा याद रहेगा।
अंग्रेजी की तैयारी कैसे करे
आपको प्रतिदिन English news paper पढ़ना चाहिए और किसी अच्छी book से English Grammar को समझने की कोशिश करें। आजकल इंग्लिश भाषा का बहुत महत्व है, और इंग्लिश हमारे लिए बहुत ही जरूरी हो गया है। आप इंग्लिश को केवल इसलिए ना पढ़े की आप Competitive Exam को pass कर सके , बल्कि यह सोचकर इंग्लिश की तैयारी करें कि मुझे इंग्लिश भाषा को सीखना है, तो आप अधिक बेहतर तरीके से इंग्लिश के fundamentals को समझ पाएंगे।
आप चाहे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो हमे सबसे पहले उस Competitive Exam के पिछले 4-5 वर्षो के question papers को solve करें और देखें कि इसमें किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं। इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि आपको किस तरह से तैयारी करनी है।
आप चाहे तो Internet का सहारा भी ले सकते हो। आपको Internet पर कई सारे question paper मिल जाएंगे जिससे आप अपनी तैयारी को और बेहतर कर सकते है। आजकल Youtube पर बहुत सारी free online classes उपलब्ध है वहां से भी आप इसकी तैयारी कर सकते हो।
कैसे करे English की तैयारी
बहुत से Students के लिए English एक बहुत बड़ी Problem है लेकिन कुछ Tips की मदद से हम इसे आसान बना सकते है, तो आइए जानते है इन Tips के बारे में –
English की तैयारी के लिए कुछ Tips
1.) सबसे पहले हमें English का Syllabus देखना होगा कि इसमें Topic कौन- कौन से है।
2.) उसके बाद हमें यह देखना है कि English कौन- कौनसे Exam में आ रहा है उसी हिसाब से हमें पेपर की तैयारी करनी पड़ेगी।
3.) हमें English के हर एक Topic को अच्छी तरह से समझना चाहिए।
4.) English के Questions की प्रैक्टिस करें।
5.) अगर हर दिन English को ऐसे जारी रखोगे तो जरूर हमें इसका रिजल्ट बहुत जल्द मिल जाएगा।
6.) आपको साथ ही daily news paper और magazine भी पढ़ना चाहिए जो हमारे बहुत ही काम आएगा।