e-Pan Card Download: आधार की तरह मिनटों में डाउनलोड करें e-Pan Card, यहाँ देखें संपूर्ण प्रोसेस: ई-पैन कार्ड, e-Pan Card Download, e-Pan Card Apply Online – आज के समय में पैन कार्ड (PAN Card) एक जरूरी दस्तावेज हो गया है. आजकल सरकारी से लेकर निजी काम को करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य हो गया है. बैंक में अकाउंट खोलना हो, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड लेना हो या फिर आइटीआर दाखिल करना हो, हर जगह पैन कार्ड अनिवार्य है. ऐसे में अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है तो आपको परेशान होने की आवश्यक नहीं है. अब आप आसानी से अपना ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) इनकम टैक्स की नई वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. शिक्षा, सरकारी नौकरी, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें – Join Telegram Group | Join Whatsapp Group
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबंधित खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
PIB हिन्दी ने किया ट्वीट (e-Pan Card Download)
PIB हिन्दी की तरफ से आयकर दिवस के मौके पर एक ट्वीट किया गया है. इसमें कहा गया है, टैक्सपेयर्स की सुविधाओं की की ओर एक नया कदम. अपना पैन तुरंत पाएं। कोई इंतज़ार नहींI ‘इंस्टेंट’ ही न्यू ‘नॉर्मल’ है. अब आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल से ई-पैन मिनटों में प्राप्त किया जा सकता है.
सरकारी योजना की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
e-Pan Card Download
In today’s time, PAN card has become an important document. Nowadays, PAN card has become mandatory for doing government to private work. Whether opening an account in a bank, taking credit card and debit card or filing ITR, PAN card is mandatory everywhere. In such a situation, if your PAN card is lost somewhere, then you do not need to worry. Now you can easily download your e-PAN card from the new website of Income Tax.
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
ई-पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें (e-Pan Card Download Kaise Kare)
- ई-पैन कार्ड डाउनलोड (e-PAN Card Download) करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal को ओपन करना है.
- इसके बाद आप Instant e-PAN ऑप्शन को चुनें.
- इसके पश्चात आप New e-PAN ऑप्शन का चुनाव करें. यहा आपसे पैन कार्ड नंबर मांगा जाएगा. अपने पैन कार्ड नंबर (Pan Card Number) को दर्ज करें.
- अगर आपको पैन कार्ड नंबर नहीं याद है तो अपना आधार नंबर भी दर्ज कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको कई तरह के नियम और शर्तें दी गईं होगी. उसे पढ़ें और इसके बाद Accept के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा. इस ओटीपी (OTP) को दर्ज करें.
- अब सारी डीटेल्स को चेक करें और इसके बाद सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें. इसके बाद आपके दर्ज ईमेल आईडी (e-mail ID) पर आपको पैन का PDF भेज दिया जाएगा. इस PDF को डाउनलोड कर लें. इसके बाद आप इस e-PAN को डाउनलोड कर लें.
Important Links
Apply Online |
Link 1 | Link 2 |
सरकारी योजना की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें |
Click Here |
Join on Telegram | |
Join Whatsapp Group | |
Official Website |