राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करें Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare : नमस्कार मित्रों, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करे (Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare) और इस एग्जाम की तैयारी के लिए Rajasthan Patwari Best Preparation Tips & Tricks और इसके Syllabus के बारे में बात करेंगे। इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Rajasthan Patwari Exam की तैयारी कैसे करनी है, किस topic या subject को कैसे पढ़ना है और किस topic को पढ़ने से कम समय में अच्छे Marks ला सकते है। मेरा ये पोस्ट आपको सफलता हासिल करने में मदद करेगा।
शिक्षा, सरकारी नौकरियों, रिजल्ट, एडमिट कार्ड, योजनाओं आदि की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े – Join Telegram Group | Join Whatsapp Group
[wp_ad_camp_1]
राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करें
बेहतर तरीके से Patwari Exam (RSMSSB) की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले Rajasthan Patwari Exam के Syllabus पर ध्यान देना चाहिए और इसका अच्छे से अध्ययन करना चाहिए और हमें ये देखना होगा कि इसमें Topic कौन-कौनसे है। Syllabus में जो topic दिए गए है हमें उन्ही topic की तैयारी ज्यादा से ज्यादा करनी है। नीचे हम आपकी तैयारी के लिए कुछ Tips बता रहे है जो आपकी तैयारी में मददगार साबित होंगे।
[wp_ad_camp_1]
Rajasthan Patwari ki taiyari kaise kare
दोस्तों, आप सभी तो जानते ही होंगे कि पिछली बार पटवारी परीक्षा के दो पेपर हुए थे, लेकिन इस बार पटवारी परीक्षा का केवल पेपर होगा इसलिए अभ्यर्थियों पास यह एक सुनहरा अवसर है। राजस्थान पटवारी परीक्षा का आयोजन जल्द ही किया जाएगा। हमे अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ अभी इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। ताकि समय पर हम अपना कोर्स पूरा कर सके।
सरकारी नौकरी और शिक्षा से संबंधित खबरों की अपडेट सबसे पहले पाने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
[wp_ad_camp_1]
Rajasthan Patwari Exam Best Preparation Tips & Tricks 2023
1.) सबसे पहले हमे अपना एक निश्चित टाइम टेबल बनाना चाहिए।
2.) फिर हमे ये देखना है पटवारी परीक्षा का सिलेबस क्या है और इसमें टॉपिक कौन कौनसे है और इसका एग्जाम पैटर्न क्या है।
3.) हमे सिलेबस का अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए।
4.) हमे पहले उन chapters को पढ़ना चाहिए जो हमे आसान लगे और जो ज्यादा Marks के हो।
5.) हमे अधिक से अधिक Mock Test Paper हल करने चाहिए।
6.) अपने आप पर आत्मविश्वास रखे।
Patwari : Maths की तैयारी कैसे करें
1.) पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों को ज्यादा से ज्यादा हल करें.
2.) पिछले वर्षो के प्रश्न पत्रों के आधार पर Maths विषय तैयारी करें.
3.) वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, सूत्र, टेबल आदि का अभ्यास करे ताकि आप एग्जाम में जल्दी से Answer कर सके और इससे आपका समय भी बच जाएगा.
4.) Maths की आप जितनी ज्यादा practice करोगे उतनी ही ज्यादा Maths पर आपकी पकड़ मजबूत हो जाएगी और आप इस विषय में महारथ हासिल कर लेंगे.
5.) Maths की बेहतरीन तैयारी के लिए ज्यादा से ज्यादा Mock Test Paper हल करें.
6.) Maths के प्रश्न हल करने के लिए आप कुछ Short Tricks का भी इस्तेमाल कर सकते हो.
7.) आपको अपनी लिखावट की speed भी तेज़ करने की कोशिश करनी चाहिए ताकि एग्जाम में आपका कोई प्रश्न छूटे नहीं.
हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here[wp_ad_camp_1]
Patwari : Reasoning की तैयारी कैसे करें
1.) Reasoning की तैयारी के लिए आप पहले आसान सवालो से शुरुआत करे और फिर कठिन सवालो की ओर बढे.
2.) Reasoning में बहुत सी Tricks है | इन Tricks से अधिक से अधिक प्रश्नो को हल करके इसमें निपुणता हासिल करें.
3.) पटवारी की पिछली परीक्षाओ के सभी प्रश्न- पत्रों को हल जरूर करे, इससे आपको एग्जाम के पैटर्न का सही ज्ञान हो जाएगा और ये पता चल जाएगा की इस एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते है.
4.) Puzzle, कोडिंग- डिकोडिंग आदि का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करें.
5.) वर्ग, घन, वर्गमूल, घनमूल, टेबल आदि का समय- समय पर अभ्यास करें.
Patwari : General Knowledge की तैयारी कैसे करें
पिछले वर्षो के पटवारी परीक्षा में पूछे गए G. K. के सवालो का अधिक से अधिक अभ्यास करे. हमें General Knowledge के विषय को गहराई से समझने की कोशिश करनी चाहिए. यह विषय आपको Exam में अच्छे Marks लाने में मदद करेगा. इस Exam की तैयारी के लिए हमें राजस्थान की G. K.और Current Affairs को भी ध्यान रखना पड़ेगा क्योकि ये अति महत्वपूर्ण है. इसके लिए हमें एक अच्छी GK Book खरीदनी पड़ेगी. जिसमे राजस्थान के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सभी Topic शामिल हो.
हमें समय-समय पर Daily News, Past News के बारे में अपडेट होना पड़ेगा. हम चाहे तो Internet से भी GK और Current Affairs पढ़ सकते है. आजकल Youtube पर बहुत सी Free Online Classes उपलब्ध है वहां से भी आप इसकी तैयारी कर सकते हो. किसी भी Competitive Exam की तैयारी के लिए हमें अपने आप पर आत्मविश्वास होना जरुरी है क्योकि यही आत्मविश्वास हमें सफलता दिलाएगा.
[wp_ad_camp_1]
हमारे Telegram Channel से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – Click Here
Rsmssb Patwari Exam Pattern 2023
Scheme of Examination
Subject | Number of Questions | Total Marks |
Genreal Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current affairs | 38 | 76 |
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan | 30 | 60 |
General English & Hindi | 22 | 44 |
Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency | 45 | 90 |
Basic Computer | 15 | 30 |
Total | 150 | 300 |
Rajasthan Patwari Syllabus 2023
Genreal Science, History, Polity and Geography of India, General Knowledge, Current affairs
1. विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल
2. प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएं एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक 18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक घटनाएं
3. भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
4. भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय परिवर्तन एवं इनके प्रभाव
5. समसामयिक राष्ट्रीय घटनाएं
[wp_ad_camp_1]
शिक्षा विभाग समाचार टेलीग्राम से जुड़े : Join Now
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan
1. राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
2. राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था, राज्यपाल, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोकनीति
3. सामाजिक सांस्कृतिक मुद्दे
4. स्वतंत्रता आंदोलन, जन जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण
5. लोक कलाएं, चित्रकला और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य
6. मेले, त्यौहार, लोक संगीत एवं लोक नृत्य
7. राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत साहित्य
8. राजस्थान के धार्मिक आंदोलन, संत एवं लोक देवता
9. महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
10. राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व
General English & Hindi
सामान्य हिंदी
1. दिए गए शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद
2. उपसर्ग एवं प्रत्यय – इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान
3. समस्त सामासिक पद की रचना करना, समस्त सामासिक पद का विग्रह करना
4. शब्द युग्म का अर्थ भेद
5. पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द
6. शब्द शुद्धि दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना
7. वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरण अशुद्धियों का शुद्धिकरण
8. वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
9. पारिभाषिक शब्दावली – प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द
10. मुहावरे एवं लोकोक्ति
[wp_ad_camp_1]
General English
1. Comprehension of unseen passage.
2. Correction of common error, correct usage.
3. Synonym/antonym.
4. Process and idioms.
Mental ability and reasoning, Basic Numerical efficiency
1. Making series / analogy
2. Figure Matrix questions, classification
3. Alphabet test
4. Passage and conclusions
5. Blood relations
6. Coding – Decoding
7. Direction sense test
8. Sitting arrangement
9. Input output
10. Number ranking and Time square
11. Making judgements
12. Logical arrangement of words
13. Inserting the missing character/number
14. Mathematical operation, average, ratio
15. Area and volume
16. Percent
17. Simple and compound interest
18. Unitary method
19. Profit and loss
Basic Computer
1. Characteristics of computer.
2. Computer organisation including RAM, ROM, File system, input devices, computer software-relationship between hardware and software.
3. Operating system.
4. MS-Office (Exposure of word, Excel/Spread sheet, PowerPoint).
Patwari Ki Taiyari Kaise Kare – FAQs.
[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”राजस्थान पटवारी की तैयारी कैसे करें ?” answer-0=”Rajasthan Patwari Ki Taiyari Kaise Kare इसकी संपूर्ण जानकारी ऊपर दी गई है.” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Rajasthan Patwari Best Preparation Tips in Hindi ?” answer-1=”Patwari Best Preparation Tips in Hindi ऊपर दिए गए है.” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]