SSC GD Exam Analysis 18 November All Shift Questions with Solution
एसएससी जीडी परीक्षा के सभी शिफ्ट के प्रश्न और उत्तर देखने के लिए हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन करें – Click Here
SSC GD Constable Exam Analysis 18 November All Shift Questions
प्रश्न – वर्ष 2020 मे 29वां व्यास सम्मान किसे मिला है ?
उत्तर – नासिरा शर्मा
प्रश्न – आईपीएल 2020 मे मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर का खिताब किसे मिला है ?
उत्तर – जोफ्रा आर्चर
प्रश्न – कपास उत्पादन मे विश्व मे प्रथम स्थान किस देश का है ?
उत्तर – चीन
प्रश्न – क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत में सबसे छोटा राज्य कौन सा है ?
उत्तर – गोवा
प्रश्न – नीरज चोपड़ा किस स्थान से संबंधित है ?
उत्तर – हरियाणा (पानीपत)
प्रश्न – शैला नृत्य किस राज्य से संबंधित है ?
उत्तर – मध्यप्रदेश, बिहार
Join Whatsapp Group : Click Here
प्रश्न – कागज का अविष्कार सबसे पहले किस देश में किया गया ?
उत्तर – चीन
प्रश्न – सिपाही विद्रोह के दौरान भारत के गवर्नर जनरल कौन थे ?
उत्तर – लॉर्ड कैनिंग
प्रश्न – वर्ष 2020 मे जसप्रीत बुमराह को कौन सा पुरस्कार मिला ?
उत्तर – पॉली उमरीगर पुरस्कार
प्रश्न – रियो ओलिंपिक 2016 मे सबसे कम उम्र महिला तैराक कौन थी ?
उत्तर – गौरिका सिंह (नेपाल)
प्रश्न – दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
उत्तर – मुगल सम्राट शाहजहां ने
प्रश्न – वर्ष 2020 मे आईसीसी के एलीट पैनल मे शामिल होने वाले सबसे युवा अंपायर कौन बने हैं ?
उत्तर – नितिन मेनन
प्रश्न – वर्ष 2020 तक संविधान में कुल कितने अनुच्छेद और अनूसुची है
उत्तर – 12
Join Telegram : Click Here
प्रश्न – इंडिया विंस फ्रीडम पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – अबुल कलाम आजाद
प्रश्न – फीफा वर्ल्डकप 2022 का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा ?
उत्तर – कतर
प्रश्न – पानीपत का तीसरा युद्ध कब हुआ था ?
उत्तर – 17 जनवरी, 1761 ई. मे
प्रश्न – भारत का प्रथम सम्राट किसे कहा जाता है ?
उत्तर – चंद्रगुप्त मौर्य
प्रश्न – इंसुलिन हार्मोन का स्त्राव किस ग्रंथि से होता है ?
उत्तर – अगनाश्य ग्रंथि
प्रश्न – पंचायती राज किस संविधान संशोधन से संबंधित है ?
उत्तर – 73वां संविधान संशोधन
प्रश्न – बिहार विधानसभा चुनाव 2020 कितने चरणों में संपन्न हुआ ?
उत्तर – 3 चरणों में
प्रश्न – तिमिर का विलोम शब्द बताइये
उत्तर – आलोक
एसएससी जीडी परीक्षा के सभी शिफ्ट के प्रश्न और उत्तर देखने के लिए हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन करें – Click Here
प्रश्न – मोल का समानार्थी शब्द बताइये ?
उत्तर – कीमत
प्रश्न – धरती और आकाश के बीच के स्थान को क्या कहते हैं ?
उत्तर – अधर
प्रश्न – आशापूर्णा देवी को साहित्य पुरस्कार कब मिला था ?
उत्तर – सन् 1976 ई. मे
प्रश्न – हाथ मलना मुहावरे का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर – बहुत पछताना
प्रश्न – उन्नति का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए
उत्तर – अवनति
प्रश्न – ऐहिक का विलोम शब्द ज्ञात कीजिए
उत्तर – पारलौकिक
प्रश्न – मुमुक्षु का पर्यायवाची शब्द क्या है ?
उत्तर – आत्मनिष्ठ
प्रश्न – एक तीर से दो निशाना लगाना मुहावरे का अर्थ है ?
उत्तर – एक साथ दो काम करना
प्रश्न – देवप्रयाग मे भागीरथी नदी के साथ कौनसी दूसरी नदी संगम बनाती हैं ?
उत्तर – अलकनन्दा नदी
Join Telegram : Click Here
प्रश्न – किसी ठोस लंब प्रिज्म का आधार एक त्रिभुज है जिसकी भुजाएं क्रमशः 9 सेंटीमीटर 12 सेंटीमीटर 15 सेंटीमीटर है उसे प्रिज्म की ऊंचाई 5 सेंटीमीटर है जो प्रिज्म का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा
उत्तर – 288 सेंटीमीटर
प्रश्न – शांत जल में एक व्यक्ति की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा है यदि धारा की गति 2 किलोमीटर प्रति घंटा है तो उसे धारा के अनुकूल दिशा में कुछ दूर जाने में कितना समय लगता है उस से 3 घंटे अधिक समय धारा के प्रतिकूल दिशा में उतने ही दूरी तय करने में रखता है दूरी किलोमीटर में क्या होगी
उत्तर – 72
प्रश्न – ₹3100 की एक धनराशि दो भागों में साधारण ब्याज पर उधार दी जाती है एक बार 8% की दर से तथा अन्य भाव 50% की दर से दिया जाता है यदि कुल वार्षिक ब्याज ₹212 है तो 8% की दर पर दी गई धनराशि रुपए में क्या होगी
उत्तर – 1300
प्रश्न – कोई धनराशि वार्षिक चक्रवर्ती ब्याज पर्दे है जिसका ब्याज दो लगाता वर्षों में क्रमश ₹900 तथा ₹981 है धनराशि ज्ञात कीजिए
उत्तर – ₹10000
प्रश्न – एक वृत्त का क्षेत्रफल उसकी त्रिज्या के वर्ग के अनुपातिक है 5 सेंटीमीटर त्रिज्या वाले बड़े व्रत के भीतर 3 सेंटीमीटर त्रिज्या वाले एक छोटा व्रत खींचा गया है एनुअल टोन के क्षेत्रफल छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के साथ अनुपात ज्ञात कीजिए एनुअल टोन का क्षेत्रफल बड़े वृत्त के क्षेत्रफल और छोटे वृत्त के क्षेत्रफल के बीच अंतर होता है
उत्तर – 9:16
प्रश्न – मेरा घर बाजार से दक्षिण की ओर है मेरे घर से पूर्व की ओर डाकघर है मेरे घर से बाजार और डाकघर दोनों ही समान दूरी पर है पहले मैं बाजार जाता हूं और वहां से डाकघर के लिए चल पड़ता हूं जब मैं आधी दूरी तय कर लेता हूं तो मेरा एक मित्र मिल जाता है और वहीं से हम दोनों घर की ओर चल पड़ते हैं अब बताइए हम दोनों किस दिशा में चल रहे हैं
उत्तर – दक्षिण पश्चिम
Join Whatsapp Group : Click Here
प्रश्न – छात्रों की एक पंक्ति में प्रभु बाएं से 9 वां है तथा पदमा दाएं से 12वीं है उसी पंक्ति में राम बाएं से 12 वां है तथा राधा दाएं से 9वी है प्रभु एवं राम के बीच में कितने छात्र हैं ?
उत्तर –
प्रश्न – 2 जुलाई , 1985 के दिन बुधवार था 2 जुलाई 1984 के दिन सप्ताह का कौन सा दिन था ?
उत्तर – मंगलवार
प्रश्न – राज तथा अमन की वर्तमान आयु का अनुपात 4:3 है 5 वर्ष पश्चात अमन की आयु 23 वर्ष हो जाएगी राज की वर्तमान आयु (वर्षो में ) क्या है
उत्तर – 24
प्रश्न – यदि TOM =48 और DICK = 27 , तो HARRY किसके बराबर हुआ
उत्तर – 70