Previous Paper

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें | 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें | 1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें | कम समय में एग्जाम की तैयारी कैसे करें: एक दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें, एक दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें:- Hello, दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कम समय में एग्जाम तैयारी कैसे करे या 1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें. साथ ही साथ हम एग्जाम की शानदार तैयारी के लिए Exam Preparation Tips के बारे में बात करेंगे. एग्जाम से पहले हर Students अपना कोर्स तो पूरा कर लेते है लेकिन Revision नहीं करते है और वे पढ़ा हुआ भूलने लगते है इसलिए Students को समय-समय पर पढ़े हुए चैप्टर्स को Revision करते रहना चाहिए.

 

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें

कई बार ऐसा भी होता है कि हम कोर्स तो कम्पलीट कर लेते है परन्तु ठीक एग्जाम से एक हफ्ते पहले जब हम कोई Subject खोलते हैं तो हम सोचने लगते है कि यह तो हमारा पढ़ा हुआ है परन्तु इसका Answer क्या था, और यही पर हमारा आत्मविश्वास का लेवल कम हो जाता है. आजकल हर विद्यार्थी अपनी क्लास का Toper बनाना चाहता है, लेकिन इसके लिए हमें थोड़ी सी तैयारी करनी पड़ती हे. हमें अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ Exam पर फोकस करना चाहिए. इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि Students को समय समय पर Revision करना चाहिए, ताकि Students पढ़ा हुआ भूले नहीं.

इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसी जानकारी दी जाएगी, जिससे आप कम समय में या 1 दिन में अपने एग्जाम की तैयारी शानदार तरीके से कर सकते हैं –

 

1 दिन में परीक्षा की तैयारी कैसे करें

अगर हमारे पास परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ 1 दिन बचा हो और उसी 1 दिन में हमें Subject के सभी चैप्टर्स की तैयारी करनी हो तो ऐसी स्थिति में Students तनाव में आ जाता है और उसका आत्मविश्वास कम हो जाता है. इस समस्या के समाधान के लिए हम आपको कुछ आसान Tips बताएंगे जिससे आप केवल 1 दिन में अपने एग्जाम की तैयारी काफी अच्छी तरह से कर सकते हैं –


1.) टाइम टेबल बनाएं –

जब हम किसी Exam की तैयारी कर रहे हो तो सबसे पहले एक time table जरूर बनाए और उस पर अमल करें, उसके बाद हमे उस Exam के Syllabus पर ध्यान देना चाहिए और उसी के अनुसार तैयारी करनी चाहिए | हमें इस बात का भी ध्यान रखना है कि हम समय को कैसे manage कर रहे है. यदि हम इन सब बातो को ध्यान में रखकर पढाई करे तो सफलता अवश्य मिलेगी. जिस भी Subject में आप कमजोर है उसे अधिक समय देने की कोशिश करें.

 

2.) शॉर्ट नोट्स बनाएं –

हम किसी भी Subject की तैयारी कर रहे हो हमें उनके Short Notes बना लेने चाहिए, ताकि एग्जाम के समय में वो हमारे Revision के काम आए.

 

हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

3.) पढाई के बीच ब्रेक जरूर लें –

यदि आप लगातार पढाई कर रहे हो तो आपको बीच में 15-20 मिनट का ब्रेक जरूर लेना चाहिए, ताकि आपका दिमाग तरोताजा रह सकें.

 

4.) पढाई के लिए एकांत जगह को चुने –

जब आप एग्जाम की तैयारी कर रहे तो पढाई के लिए ऐसी जगह को चुने जहा शोर न हो. ऐसी जगह पर पढाई न करे जहा टीवी या रेडियो चल रहा हो. एकांत में पढाई करे ताकि आप डिस्टर्ब न हो.


5.) गेजेट्स से दूर रहे –

यदि आप परीक्षा की तैयारी रहे हो तो खुद को इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स, जैसे- मोबाइल, लेपटॉप आदि से दूर रखे, ताकि आप डिस्टर्ब न हो.

 

6.) पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल जरूर करें –

आपको पिछले 5-10 वर्षों केप्रश्न-पत्रों का गहन अध्ययन करना चाहिए, इससे आपको पेपर पैटर्न का सही ज्ञान हो जाएगा और आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ जाएगा.

 

Join on Telegram : Click Here

 

कुछ महत्वपूर्ण Tips –

1.) आप जिस भी टॉपिक को पढ़े तो, क्लियर पढ़े और ध्यान से पढ़े. यदि आपने बहुत सारा पढ़ा है और आपको समझ में कुछ नहीं आया तो वो सही नहीं है, इसलिए जो कुछ पढ़े क्लियर पढ़े.

2.) परीक्षा से 1 दिन पहले नया टॉपिक पढ़ने से बचे, आप जितना पढ़ चुके हैं केवल उसी का Revision करें.

3.) एग्जाम से 1 दिन पहले सभी चैप्टर्स का Revision जरूर करें.

4.) किसी भी topic को रटे नहीं समझ कर पढ़े.

5.) एग्जाम से पहली रात को पर्याप्त नींद ले ताकि एग्जाम देते समय आपको थकान महसूस न हो.

6.) पहले उस चैप्टर को पढ़े, जो आपको आसान लगे और जो अधिक Marks के हो.


निष्कर्ष (Conclusion) :

दोस्तों, अगर आपको हमारा यह लेख “1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें” पसंद आया हो तो कृपया इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे- Facebook, Twitter, Whatsapp और दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें. इसी तरह के Articles पढ़ने के लिए आप हमारे Blog को follow कर सकते हैं, ताकि जब भी हम ऐसे article publish करे तो उसकी जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके. धन्यवाद !

 

1 दिन में एग्जाम की तैयारी कैसे करें FAQs.

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”प्रतियोगी परीक्षा में कौन कौन से विषयों से प्रश्न पूछे जाते है ?” answer-0=”प्रतियोगी परीक्षा में तर्कशक्ति (Reasoning), गणित (Mathematics), सामान्य ज्ञान (General Knowledge), दैनिक विज्ञान (General Science), अंग्रेजी (English), सामयिकी (Current Affairs ) आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते है.” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”सरकारी नौकरी (Government Job) की तैयारी कैसे करें ?” answer-1=”सरकारी नौकरी की बेहतरीन तैयारी के लिए बेस्ट स्टडी प्रिपरेशन टिप्स ऊपर दिए गए है.” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

Leave a Comment

WhatsApp Group